भाजपाइयों ने विशुद्धानंद आश्रम में चलाया स्वच्छता अभियान

 स्वच्छता में है ईश्वर का वास : अनिरूद्ध भाटी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के आवाह्न पर भाजपा कार्यकर्त्ताआंे ने उत्तरी हरिद्वार स्थित प्रख्यात धार्मिक संस्था विशुद्ध आश्रम के परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार, 14 जनवरी। स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। हमें अपने निवास, प्रतिष्ठान, धर्म स्थल, गली-मौहल्लों को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता देनी चाहिए। यह विचार वरिष्ठ भाजपा नेता, भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरूद्ध भाटी ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन उपलक्ष्य पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मंदिरों व तीर्थ स्थलों के स्वच्छता अभियान के आवाह्न के तहत उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री विशुद्ध आश्रम के मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के अवसर पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि समूचे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रति अपार उमंग व उत्साह है। समूचे राष्ट्रवासी इस अवसर पर उल्लासित हैं। समूची दुनिया में सनातनियों का रोम-रोम पुलकित होकर गर्वित है। उन्हांेने कहा कि 15वीं शताब्दी में मुगल आक्रांता बाबर द्वारा सनातन संस्कृति पर किये गये कुठाराघात के जख्म से आज हमें 2024 में मुक्ति मिलने जा रही है। 22 जनवरी 2024 का स्वर्णिम दिवस प्रत्येक भारतीय व विशेषकर सनातन संस्कृति में आस्था रखने वाले व्यक्ति के लिए अविस्मरणीय पल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लाखों हिन्दुओं की आहुति के पश्चात हिन्दुत्व का गौरव आज शिखर पर स्थापित होने जा रहा है। 

वरिष्ठ भाजपा नेता पं. राजीव भट्ट व सुखेन्द्र तोमर ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देशव्यापी वृहद स्वच्छता अभियान का आवाह्न कर प्रत्येक राष्ट्रवासी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है। प्रत्येक राष्ट्रवासी स्वच्छता अभियान में भागीदार कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

सप्तऋषि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रवि चौहान व भीमगोडा ऑटो रिक्शा यूनियन के महामंत्री राघव ठाकुर ने कहा कि आज समूचे देश में उत्सव का माहौल है। प्रत्येक देशवासी 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जिस दिन रामलला पूर्ण विधि-विधान से अपनी अयोध्या नगरी में स्थापित होंगे। 

संस्था के प्रबंधक शैलेेन्द्र पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सैकड़ों वर्षों की मानसिक गुलामी से 22 जनवरी को हमें मुक्ति मिलने जा रही है। जन-जन के आराध्य रामलला के स्थापित होने से अयोध्या का पुराना वैभव पुनः लौट रहा है। 

इस अवसर भाजपा कार्यकर्त्ताओं व क्षेत्रवासियों ने श्री विशुद्ध आश्रम के परिसर में अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया।

स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से राकेश कुमार, स्वामी दयानन्द, शैलेेन्द्र पाल, विकास कोहली, राजीव भट्ट, दीपक चौहान, अर्चित चौहान, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, दिनेश शर्मा, नाथीराम प्रजापति, अम्बूराम प्रजापति, रवि चौहान, हंसराज आहूजा, आदित्य यादव, व्यापारी नेता संजय पाल, आशु आहूजा, राजीव यादव, रमन यादव, रमाकांत शर्मा, नीरज शर्मा, राजेन्द्र यादव, ललित पुरी, सुमित बंसल, रूपेश शर्मा, विक्की प्रजापति समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...