आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के एनएसएस शिविर का हुआ समापन

 आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर का हुआ समापन 


 हरिद्वार 7 जनवरी   आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर का समापन प्रतिभागियों के द्वारा राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ हुआ



।  आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सीतापुर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में चल रहा था ।इस शिविर में 51 विद्यार्थी उपस्थित थे, जिसमें 31 छात्र तथा 20 छात्राएं उपस्थित रही ।विद्यार्थियों ने ग्राम सीतापुर में राष्ट्रीय योजना शिविर के अंतर्गत जन जागरूकता फैलाई ।जिसमें उन्होंने वहां के क्षेत्र वासियों को डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत अकाउंट ओपन करना ,एटीएम  चलाना, ऑनलाइन पेमेंट करना ,ऑनलाइन स्टडी आदि जानकारियां दी तथा मतदाता जागरूकता रैली व नशा उन्मूलन रैली के माध्यम से क्षेत्र वासियों को संदेश दिया ।शिविर के समापन के अवसर पर प्रबंधक श्री राजकुमार चौहान एडवोकेट ,उप प्रबंधक श्री तरसेम चौहान, प्रधानाचार्य श्री विजेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गीता रानी, सह कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती चित्र रेखा शर्मा तथा श्रीमती शैली चौहान आदि उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...