स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में जमालपुर में शुरू हुआ अक्षय वितरण कार्यक्रम
हरिद्वार 9 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में चल रहे अक्षय वितरण कार्यक्रम का जमालपुर कला में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि श्री राम मंदिर एक लंबे संघर्ष के बाद बन रहा है यह हिंदुओं के लिए गर्व का विषय है इस उत्सव में हम सब ने मिलकर उत्साह के साथ प्रतिभाग करना है घर-घर जाकर सबको आमंत्रित करना है । भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि जिस श्रद्धा भाव के साथ लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि हमें दी थी उसी श्रद्धा भाव के साथ उत्साह के साथ मिलकर हमें उन सब दानदाताओं ,भगवान राम भक्त के भक्तों को अयोध्या के लिए आमंत्रण भी देना है । यह पुण्य का विषय है अक्षत वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ,भाजपा ओबीसी मोर्चे की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, ग्राम जमालपुर के प्रधान हरेंद्र चौधरी, महक सिंह, नाथीराम ,डॉ मनमोहन शर्मा,संजय वर्मा भाजपा ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारी भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारीयो। ने बड़ी संख्या में भाग लिय।
No comments:
Post a Comment