हरिद्वार 12 जनवरी ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) अयोध्या में श्री राम लला के अभिषेक के लिए जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों का जत्था उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के पवित्र जल तथा हरिद्वार से पतित पावनी मां गंगा के जल कलशों के साथ अयोध्या के लिए आज शुक्रवार को हर की पैड़ी पर मां गंगा तथा दक्ष प्रजापति पर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रवाना हो गया । आज सवेरे जय श्री राम, हर हर महादेव के जय घोष के साथ नागा संन्यासी श्री आनंद भैरव व हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा अर्चना कर अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी, मुख्य पुजारी श्रीमंहत सुरेशानंद सरस्वती के नेतृत्व में नागा संन्यासियों का जत्था हर की पैड़ी पहुंचा, जहां मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्ध अभिषेक कर पवित्र गंगाजल से कलश भरा। इसके साथ ही उत्तराखंड के समस्त तीर्थों से लाये जल से पूरित कलश का भी पूजन किया गया। यहां से पवित्र कलशों को लेकर नागा सन्यासी दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल पहुंचे तथा भगवान शिव का अभिषेक कर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की । जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज ने बताया जूना अखाड़े ने अयोध्या में गत 5 अगस्त 2020 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ-साथ जूना अखाड़े के अयोध्या स्थित दत्त अखाड़े में भी राम मंदिर की स्थापना का संकल्प लेते हुए भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया था । यह भूमि पूजन आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, योग ऋषि बाबा रामदेव तथा परमहंस युग पुरुष परमानंद महाराज द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दत्तात्रेय अखाड़े में श्री राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए गति 2 जनवरी से विभिन्न धार्मिक समारोह का आयोजन प्रारंभ कर दिए गए हैं जिसमें शिव महा पुराण, भागवत पुराण, सुंदरकांड, दुर्गा सप्तशती व कई अन्य धार्मिक समारोह 22 जनवरी 2024 तक लगातार चलते रहेंगे । जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी ने बताया श्रीमंहत हरि गिरि महाराज के निर्देश पर इस बार उत्तराखंड के पवित्र छड़ी यात्रा के दौरान सभी तीर्थ और पवित्र नदियों का जल श्री राम लला के अभिषेक के लिए लाया गया है। उत्तराखंड की पवित्र नदियों यमुनोत्री, गंगोत्री ,अलकनंदा, मंदाकिनी, सरयू, गोमती ,शारदा, भागीरथी, राम गंगा, काली गंगा, धौली गंगा, त्रिजुगी नारायण आदि के पवित्र जल तथा हरिद्वार से मां गंगा के जल से पूरित पावन कलश अयोध्या के लिए आज शुक्रवार को नागा संन्यासियों का दल लेकर रवाना हो गए हैं। श्री महंत हरी गिरी महाराज ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में स्थित जूना अखाड़े के मठ मंदिरों को फूलों में व दीपों से सजाने, विशेष पूजा अर्चना करने तथा विभिन्न धार्मिक समारोह आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इन स्थानों पर लंगर भी आयोजित किया जा रहे हैं ।अयोध्या रवाना हुए नागा संन्यासियों के जत्थे में श्रीमंहत केदार पुरी, श्रीमंहत शैलेंद्र गिरी, श्री महंत मनोज गिरी, थानापति महंत महाकाल गिरि, महंत हीरा भारती, महंत भीष्म पुरी, महंत राजगीरी, महंत शिवनारायण गिरि, महंत रतन गिरी, महंत मुन्ना गिरी, महंत अरविंदानंद गिरि ,महंत गंगा गिरि महंत रतन गिरी, महंत विक्रम गिरी, महंत शिवरात्रि गिरी तथा महंत रामानंद गिरी सहित कई अन्य शामिल थे।
Subscribe To
Featured Post
प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि
प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment