भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया प्रदेश प्रभारी कृष्णा महतो का भव्य स्वागत
भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय मंत्री ने ली पदाधिकारीयो की बैठक
हरिद्वार 1 फरवरी ( संजय वर्मा)
भाजपा ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी कृष्णा महतो का जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भाजपा के संघटनात्मक जिला रुड़की और हरिद्वार के ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारीयो ने भव्य स्वागत किया। भाजपा हरिद्वार ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, हरिद्वार लोकसभा के प्रभारी कुलदीप कुमार, भाजपा जिला रुड़की के अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल सहित भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश एवं जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे । कृष्णा महतो ने भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जी जान सेजू टने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव निकट है भाजपा को हरिद्वार लोकसभा रिकॉर्ड मतों से जीत कर प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डालनी है इसको लेकर बूथ स्तर तक कार्य करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यों को लेकर जनता के बीच जाने का काम प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को करना है भाजपा ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी कृष्णा महतो का स्वागत करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि बहन कृष्णा महतो अनुभव से परिपूर्ण राष्ट्रीय नेता है जिनके मार्गदर्शन उत्तराखंड प्रदेश को मिला है इसके लिए हम राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करते हैं हरिद्वार लोकसभा में भाजपा के प्रभारी कुलदीप कुमार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देते हुए लाभार्थियो तक पहुंचने का सुझाव दिया।जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रान्त और मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment