दयालबाग के मैदान पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन


आगरा 12 फरवरी बसन्तोत्सव के अन्तर्गत दयालबाग़ के एतिहासिक प्राइमरी स्कूल के मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। परम पूज्य हुज़ूर प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं आदरणीय रानी साहिबा के आगमन के पश्चात् रा धा/धः स्व आ मी सतसंग सभा के अध्यक्ष श्री गुरुस्वरुप सूद (भूतपूर्व आई॰ ए॰ एस॰) ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राष्ट्रगान एवं प्रार्थना के पश्चात् विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संत सुपर ह्युमन बच्चों की रेस रही जिसमें फेस 1 के बच्चों की 5 मी की दौड़ एवं फेस 2 के बच्चों की रिले रेस हुई। सभी विजेताओं को रा धा/धः स्व आ मी सतसंग सभा के अध्यक्ष श्री गुरुस्वरुप सूद (भूतपूर्व आई॰ ए॰ एस॰) पुरुस्कृत किया।

कार्यक्रम के अन्त में दयालबाग़ के रेगुलर पी॰ टी॰ प्रतिभागियों ने पी॰ टी॰ व लाठी पी॰ टी॰ का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण दयालबाग़ गौशाला के ऊँटों व बकरियों के द्वारा किया गया मार्चपास्ट रहा जिसके लिए उन्हें विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार भी दिये गये।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...