डिवाइन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में हुआ प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह

 डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं का प्रतिज्ञा ग्रहण कार्यक्रम संपन्न,

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म- मिनी योहान्नन 

हरिद्वार 3 फरवरी डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल साइंसेज श्यामपुर हरिद्वार  में , बी एस सी नर्सिंग के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का प्रतिज्ञा ग्रहण कार्यक्रम सम्पन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, मिनी योहान्नन ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया, विशिष्ट अतिथि के रुप मे डॉ श्वेता खंडूरी एवं डॉ निश्त अंजुम उपस्थित रही। 


      इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिनी योहान्नन ने नर्सिंग प्रोफेशन के सिद्धांतों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा नर्सिंग स्टाफ का काम मरीज के साथ मानसिक एवं व्यावहारिक तौर पर जुड़ने  एवं अपने मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने का प्रमुख कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और सबसे बड़ा धर्म है। स्वामी विवेकानंद ने इसीलिए नर सेवा नारायण सेवा का सिद्धांत दिया और हम हर रोगी को भगवान मानकर उसकी सेवा और उपचार करें। उन्होंने कहा कि जब मरीज अस्पताल से ठीक होकर जाता है तो चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ को आत्म संतुष्टि होती है और सुकून मिलता है। और हमारा यह सुकून और आत्म संतुष्टि ईश्वर पूजा जैसी अनुभूति कराती है ।

             विशिष्ट अतिथि डॉ श्वेता  एवं डॉ निश्त अंजुम ने भी अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को कई जानकारियां देकर उनका उत्साहवर्धन किया। डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एन्ड पैरामेडिकल साइंसेज में उपस्थित संस्थान की मानव संसाधन विभाग की प्रमुख  विभागाध्यक्ष अनुभा मदान ने सभी का स्वागत किया। नर्सिंग कॉलेज उपप्रधानाचार्य मंजू  ने सभी  अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनका अभिनंदन किया ।

                    कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्रोफेसर भावना चौहान  ने किया‌। कार्यक्रम में डॉ गौरव, डॉ हेमंत, बबिता ,कुलदीप ,गीतांजलि, मनदीप आदि  उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...