मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में 23 मार्च को होंगे प्रबंध समिति के चुनाव

 23 मार्च को होगा मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल हरिद्वार की प्रबंध समिति का चुनाव


हरिद्वार 11 मार्च मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल भगवतीपुरम हरिद्वार में विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव  शनिवार 23 मार्च को होगा , उपरोक्त जानकारी विद्यालय  समिति के प्रबंधक अश्वनी ग्रोवर ने देते  हुए बताया कि चुनाव कार्यक्रम 22 मार्च दिन शुक्रवार, मतदाता सूची प्रकाशन, 23/3/2024 दिन शनिवार को 10 बजे से 10०30तक मतदाता सूची पर आपत्ति व निस्तारण, 10०30 बजे फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन, 11बजे से 11०30 बजे तक नामांकन, 11०30 बजे से 12 बजे तक आपत्ति व निस्तारण, 12०00 बजे से 12०30 तक नाम वापसी व उम्मीदवारो की सूची का प्रकाशन आवश्यकता पडने पर, 12०30 बजे से 1०00 बजे तक 

 मतदान,प्रक्रिया के अनुसार होगा। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को मतदान के पश्चात 1०00बजे परिणाम घोषित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...