देव संस्कृति विश्वविद्यालय में उत्सव 24 का हुआ शुभारंभ

 देसंविवि में कुलपताका फहराने के साथ उत्सव-24 का हुआ शुभारंभ

क्रिकेट, दौड़, कबड्डी, गोलाफेंक सहित 23 विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन


हरिद्वार 11 मार्च। हरिद्वार में स्थित देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में क्षमता एवं प्रतिभा को नई पहचान देने और सम्मानित के करने के उद्देश्य उत्सव-24 का क्रिकेट मैदान में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति व युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने विवि के खेल के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा दिलवाई। सभी ने हाथ उठाकर शपथ ली और खेल भावना के साथ उत्सव को मनाने का संकल्प दोहराया। उत्सव-24 के प्रथम दिन क्रिकेट, दौड़ , एकल शास्त्रीय गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी, शास्त्रीय व लोक नृत्य सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

खेल अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव-24 में रंगोली प्रतियोगिता, दौड़, कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, टेबल टेनिस आदि खेल होंगे, जिसमें युवा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

सांस्कृतिक विभाग प्रभारी डॉ



शिवनारायण प्रसाद ने बताया कि विवि के युवाओं ने शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, चित्रकला और मेंहदी आदि प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। विद्यार्थियों के उमंग एव उत्साह उनके व्यवहार में भी दिख रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...