क्षेत्र का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता : अनिरूद्ध भाटी
वार्ड नं. 3 में क्षेत्रीय पार्षद के संयोजन में महंत सूरज दास के कर-कमलों से श्री सीता राम धाम वाली गली, रोबिन जी महाराज के कर-कमलों से वैद्य उमेश बेदी वाली गली का सीसी निर्माण का नारियल फोड़कर किया गया शिलान्यास, मुखिया गली में घरों में गैस पाईप लाईन कनेक्शन के कार्य का समाजसेवी शशिपाल ने किया शुभारम्भ
हरिद्वार, 16 मार्च( संजय वर्मा )
क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता रही है। अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार व जनहित में सड़क, बिजली, पानी की सुविधाओं को निरन्तर सुचारू बनाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरूद्ध भाटी ने क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों व गैस पाईप लाईन कनेक्शन के शुभारम्भ के अवसर पर व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के डबल इंजन सरकार के चलते उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय प्रारम्भ हो चुका है, फ्लाई ओवर के निर्माण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बेहतर हो गयी हैै। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा ने उत्तरी हरिद्वार की तस्वीर बदलने का कार्य किया है।
सीता राम धाम के परमाध्यक्ष सूरज दास व ज्ञानी हरभजन सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है। क्षेत्र में अण्डर ग्राउण्ड बिजली, सीवर, सड़क की सुविधाओं के साथ-साथ उत्तरी हरिद्वार को आधुनिक हाईवे की सौगात भी मिली है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में विधायक मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रोबिन महाराज ने कहा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय पार्षद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ भाजपा सरकार ने विकास कार्यों की झडी लगा दी है।
समाजसेवी शशि पाल व मीरा देवी ने कहा कि गैस पाईप लाईन कनेक्शन मिलने से महिलाओं को सिलेंडर खत्म होने की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही सस्ती व सुलभ गैस की प्राप्ति होगी।
भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा व वैद्य उमेश बेदी ने कहा कि आगामी लोकसभा व निकाय चुनावों में किये गये विकास कार्य भाजपा की जीत का आधार बनेंगे।
क्षेत्रवासियों ने गैस पाईप लाईन कनेक्शन व निर्माण कार्यों के लिए विधायक मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी का आभार व्यक्त करते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, व्यापारी नेता संजय पाल, ज्ञानी हरभजन सिंह, सतवन्त सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, रूपेश शर्मा, प्रमोद पाल, बृजपाल, मनवीर, दीपक पंत, किरणपाल प्रजापति, आदित्य यादव, नरेश पाल, सोनी पाल, मुकेश पाल, आशू आहूजा, नाथीराम प्रजापति, दीपक रावत, गोपी सैनी, विजय पाल, शुभम पाल, जानकी पाल, सुखेन्द्र तोमर, आराधना राणा, हरीश साहनी, सचिन साहनी, शशि पाल, बीना पाल, प्रकाश, राजेन्द्र गिरि, मीरा, ममता पाल, कविता पाल, तेजवन्त धीमान, सुधा ड्रोलिया, अरूण सिंह, विक्की पाल, अमित राणा, आर्यन पाल, वैभव अग्रवाल, मीकू पाल, सोनू पंडित आदि भाजपा कार्यकर्त्ताओं समेत गणमान्य नागरिक व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment