एस एम जै एन कॉलेज में फूलदेई पर्व की रही धूम

 फूलदेई पर एस एम जे एन महाविद्यालय में  कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार 14 मार्च 


एस एम जे एन पीजी कॉलेज में आज फुलदेई पर्व बेहद धूमधाम एवं उल्लास से मनाया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा कॉलेज प्रबंधन समिति के  अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं को फुलदेयी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की ।श्री महंत रवींद्र पुरी  महाराज ने कहा की फुलदेई प्रकृति के श्रृंगार का लोक पर्व है उन्होंने कहा की हमें अपनी लोक पर्व और परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए उचित दिशा में लगातार प्रयास करने पड़ेंगे।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने फूल देई  पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड में इस पर्व मनाने की परंपरा है, और किसी भी समाज के विकास के लिए आवश्यक है कि वह समाज अपने रीति रिवाज और परंपराओं का संरक्षण रखें इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने फूलदेई पर्व पर शिव और शक्ति की लोक कथा पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि वास्तव में यह कार्यक्रम नारी शक्ति के सम्मान से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष  विनय थपलियाल द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि इस परंपरा के तीन आयाम है एक तरफ यह लोक परंपरा से जोड़ती है दूसरी तरफ या पर्यावरण संरक्षण और लैंगिक समानता के मुद्दे को प्रमुखता से उजागर करती है उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह अधिक से अधिक अपनी परंपराओं के संरक्षण में योगदान दें।

इस अवसर पर आरती असवाल, कामक्षा,रिया कपरुवान, साक्षी सूर्यवंशी फुलारी के रूप में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...