सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ने किया अभियान का शुभारंभ

 देहरादून 10 मार्च एक कार्यकर्ता 30 दिव्यांग परिवार से सम्पर्क के अंतर्गत रविवार को सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत  ने जिला देहरादून से अभियान का शुभारंभ किया।उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएसन के संरक्षक  अपूर्व नौटियाल  के केदार पुरम देहरादून आवास पहुँच कर,   सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने


उक्त अभियान के तहत संपर्क किया।उनकी समस्यायें जानी एवम् देश हित में अपने परिवार एवम् अपने परिचितों के मताधिकार के प्रयोग का अनुरोध भी किया। उनके परिवार में तीन दिव्यांग सदस्य हैं, तीनों ने मतदान का संकल्प लिया एवम् सक्षम के प्रत्रक को भी स्वयं भरा।

       प्रदेश के सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध है, सक्षम द्वारा चलाए गये इस अभियान में भागीदार बनें एवम् प्रत्रक भर कर फोटो के साथ जिले के ग्रुप में प्रेषित करने का कष्ट करें। इस प्रत्रक को पूर्ण कर 5 अप्रैल तक प्रान्त को भी प्रेषित करने का कष्ट करे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...