28 अप्रैल को होगी ऋषिकेश में सक्षम की प्रांतीय बैठक

 *प्रांत योजना बैठक की तैयारी हेतु ऋषिकेश में आयोजित बैठक संपन्न।* 


ऋषिकेश
 23 अप्रैल (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश )  आगामी 28 अप्रैल को होने वाली सक्षम प्रांत उत्तराखंड की प्रात योजना बैठक की तैयारी हेतु उत्तराखंड प्रांत के अध्यक्ष श्रीमान ललित पंत जी की अध्यक्षता में दर्शन लाल महाविद्यालय ऋषिकेश में बैठक में व्यवस्था संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक की शुरुआत करते हुए प्रांत अध्यक्ष श्रीमान ललित पंत जी ने बताया आगामी 28 अप्रैल को प्रांत योजना बैठक हेतु राम झूले के पास दर्शन लाल महाविद्यालय का परिसर सुनिश्चित कर लिया गया है। प्रांत के विभिन्न जिलों से अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त प्रांत टोली के सभी कार्यकर्ता एवं आयाम प्रकोष्ठ के समस्त प्रमुख एवं सह प्रमुख तथा जिला स्तर पर किसी भी अपेक्षित कार्यकर्ता की अनुपस्थिति में एक प्रतिनिधि कर्ता अपेक्षित हैं। प्रांत बैठक में लगभग 70 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अपेक्षित है तथा  मुख्य अतिथि के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर से अखिल भारतीय महासचिव श्रीमान कमलाकांत पांडे जी उपस्थित रहेंगे एवं राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर दयाल सिंह पवार जी का भी सानिध्य रहेगा । सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। इस दौरान सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्था संबंधित चर्चाएं की तथा शीघ्र अति शीघ्र राजधानी देहरादून में प्रांत कार्यकारिणी की एक अति आवश्यक बैठक किया जाना सुनिश्चित किया।

बैठक में सक्षम प्रांत के कोषाध्यक्ष श्री मान सत्येंद्र सिंह जी, कला एवं साहित्य प्रमुख श्रीमान सिद्धार्थ पोखरियाल जी प्रांत महिला प्रमुख श्रीमती निरुपमा सूद एवं अन्य सहयोगी कार्यकर्ता श्रीमान मनीष प्रजापतिजी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत संगठन सुक्तम तथा समापन कल्याण मंत्र से की गयी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...