संपूर्ण भारत में दुर्गा अष्टमी बहुत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। कन्याओं को नवरात्रि का बहुत ही इंतजार रहता है.
हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिन बहुत खास माने जाते हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा-पाठ की जाती है। वैसे तो नवरात्रि की हर एक तिथि का विशेष महत्व होता है, लेकिन अष्टमी तिथि सबसे खास मानी जाती है। नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है। यह दिन मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि देवी दुर्गा अष्टमी तिथि पर ही असुरों का संहार करने के लिए प्रकट हुई थीं। इसके अलावा इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है।
चलिए जानते हैं इस वर्ष अप्रैल में किस दिन है दुर्गा अष्टमी और नवमी-
दुर्गा अष्टमी 16 अप्रैल मंगलवार के दिन है एवं नवमी 17 अप्रैल बुधवार के दिन मनाई जाएगी। दुर्गा अष्टमी का मुहूर्त 16 अप्रैल दोपहर 1:23 मिनट तक रहेगा और नवमी 17 अप्रैल 3:14 मिनट तक रहेगी.
No comments:
Post a Comment