*लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाकर , उत्तराखंड सक्षम अब 28 अप्रैल 2024 को ऋषिकेश में आयोजित करेगा प्रान्त योजना बैठक*
ऋषिकेश 20 अप्रैल( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर पूरे प्रान्त में सभी सक्षम कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर श्रेष्ठ कार्य किया है।सभी का हृदय से आभार ।अब 28 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक योग नगरी ऋषिकेश में उत्तराखंड सक्षम द्वारा प्रान्त योजना बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राम झूले के पास दर्शन महाविद्यालय हाल में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री कमलाकांत पाण्डे जी का मार्गदर्शन सक्षम कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक आदरणीय डॉ दयाल सिंह पंवार जी एवम् मातृसंगठन का सानिध्य भी कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस सम्बंध में शीघ्र ही तैयारी बैठक का भी आयोजन किया जाएगा, एवं सक्षम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाऐगी उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने देते हुए बताया कि सक्षम उत्तराखंड दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से मिलने के कार्य में तन मन धन से संलग्न है सक्षम के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ऋषिकेश में होने वाली बैठक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
No comments:
Post a Comment