प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी किया गंगा पूजन

 *प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने किया हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन* 

हरिद्वार 3 अप्रैल प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित  प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि नई कार्यकारिणी सभी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करेगी। पत्रकारों की आवाज को शासन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव बहुत सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जिसके लिए सभी सदस्यों का आभार जताया जाता है। महासचिव डा. प्रदीप जोशी ने कहा कि जिस एजेंडे के साथ चुनाव लडा गया था उसी का पालन किया जाएगा। प्रेस क्लब और पत्रकारों की समस्याओं को दूर करने के लिए नई कार्यकारिणी प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संजय रावल, सुनील पाल, जोगेंद्र मावी, राहुल वर्मा, अमित गुप्ता, डा. रूपेश शर्मा, प्रतिभा वर्मा, गोपाल कृष्ण पटुवर, बालकृष्ण शास्त्री, सुनील दत्त पांडे, संजय आर्या, डा शिवा अग्रवाल, धर्मेंद्र चौधरी, लव कुमार शर्मा, कुमकुम शर्मा, अविक्षित रमन, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...