भाजपा ओबीसी मोर्चा ने सामाजिक बैठकों को लेकर किया मंथन
जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जमालपुर मंडल में हुआ बैठक का आयोजन
हरिद्वार 4 अप्रैल भाजपा ओबीसी मोर्चे ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिन पांच कार्यक्रमों की घोषणा की है उनमें से सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक सम्मेलनों बैठकों को लेकर जमालपुर मंडल में भाजपा ओबीसी के मंडल अध्यक्ष मिथुन चौधरी के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बूथ स्तर पर सामाजिक बैठकों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया और इसकी कार्य योजना बनाई गई भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने बैठक की उपस्थिति जिला, मंडल और प्रदेश के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ओबीसी मोर्चे की महत्वपूर्ण भागीदारी रहना सुनिश्चित है हमारे प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व में भाजपा में ओबीसी मोर्चे ने जो आयाम छुए हैं उनको गतिशील रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक आयोजित करना नितांत आवश्यक है, मंडल अध्यक्ष मिथुन चौधरी ने सामाजिक बैठकों को धरातल पर उतरने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों और जातीयो के लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए इस प्रकार की सामाजिक बैठको के आयोजन में आपकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समस्त बूथ अध्यक्षों और उनके कार्यकर्ताओं से आग्रह किया ।इस अवसर पर भाजपा
ओबीसी मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दीपंकर, मंडल मंत्री सुधीर कुमार ,महक सिंह, संजय वर्मा, तिलक राम सैनी ,झबरू सिंह शेखावत ,पार्थ सैनी ,ग्राम प्रधान हरिंदर चौधरी एवं जमालपुर मंडल में भाजपा ओबीसी मोर्चे की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा सहित जिला कार्यकारिणी के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment