हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया गया स्थापना दिवस

हरिद्वार 6 अप्रैल ( संजय वर्मा ) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के 45वे स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा फहराकर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए लाखों निस्वार्थ कार्यकर्ताओं ने वर्षों से लगातार सेवा, त्याग और देशभक्ति की भावना से पार्टी के लिए जीवन समर्पित कर दिया करोड़ों लोगों के पसीने से भारतीय जनता पार्टी का उदय संभव हुआ है भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक मजबूत, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृत संकल्प है भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और इसका मुख्य कारण हमारे समर्पित कार्यकर्ता ही हैं मेरी आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सेवा  अंतोदय के पावन धय को आत्मसात करते हुए मां भारती की सेवा में विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती को विश्व पटल में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने के लिए अनवरत बिना रुके बिना थके काम कर रहे हैं हम सभी कार्यकर्ता मिलकर  देश, समाज और संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं


लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, लोकसभा संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट, एजाज अहमद, नेत्रपाल चौहान, उरबा दत्त भट्ट,देवेंद्र चावला, धर्मेंद्र बिश्नोई, शीतल पुंडीर ,अंजू बधवार,ओ पी चौहान, नकली राम सैनी, ओमकार जैन, गोमती मिश्रा, शर्मिला बगवाड़ी ,शालिनी यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...