जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा ओबीसी मोर्चे के कार्यकर्ता :- राकेश गिरी
वर्चुअल बैठक में भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने दिए बूथ स्तर पर सामाजिक, युवा ,जातिगत सम्मेलनो और बैठको को करने का निर्देश
हरिद्वार 6 अप्रैल भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने ऑनलाइन बैठक के माध्यम से वर्चुअल बैठक में जुड़े भाजपा के प्रदेश के पदाधिकारीयो ,जिला अध्यक्षों ,मंडल अध्यक्षों से चुनाव प्रचार में जी जान से जुटने का आह्वान किया ,उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं इस कारण प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जाकर कार्यक्रम करने हैं उन्होंने वर्चुअल बैठक के माध्यम से भाजपा ओबीसी मोर्चे के द्वारा निर्धारित किए गए पांच कार्यक्रमों को धरातल पर करने का निर्देश दिया ,उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चे के मंडल अध्यक्षो , जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारीयो को यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा ओबीसी मोर्चे के पांचो कार्यक्रमों युवा सम्मेलन, युवा संवाद कार्यक्रमों ,जातिगत बैठको, सामाजिक सम्मेलनो को बूथ स्तर पर किया जाए , उन्होंने कहा कि समय की मांग है की इस बार पुणः केंद्र में भाजपा सरकार बनानी है जिसमें ओबीसी मोर्चे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है । उन्होंने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी वहीं चुनाव प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुटने का भी आह्वान किया बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला, मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment