रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चे का पिछड़ा समाज सम्मेलन हुआ आयोजित
भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेशअध्यक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व में समस्त पिछड़ा समाज ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया अपना समर्थन
रुड़की 16 अप्रैल (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चे के तत्वाधान में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के संयोजन में ओबीसी पिछड़ा समाज सम्मेलन आयोजित किया गया ,जिसमें हरिद्वार लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को समस्त पिछड़ा समाज वर्ग ने अपना समर्थन दिया साथ ही बसपा छोड़कर आए हुए लोगों का भाजपा में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत भी किया ।ओबीसी समाज के पिछड़े वर्ग सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी , जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला मंडल प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकत्र होकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से जीता
ने का आश्वासन दिया । सम्मेलन में बोलते हुए हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले तीन दिन महत्वपूर्ण है इन तीन दिनों में ही चुनावी दशा और दिशा तय होनी है इसलिए कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बूथ पर जाकर सक्रिय रूप से अपना काम संभाले क्योंकि बूथ जीता चुनाव जीत यही बीजेपी का चुनाव मंत्र है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भाजपा प्रत्याशी एवं पिछड़ा समाज से आए विभिन्न जातियों समुदायों वर्गों के लोगों का स्वागत करते हुए कहा किअपने 10 वर्षों कार्यकाल में जितना कार्य नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा समाज के लिए किया है उतना कभी नहीं हुआ इसीलिए पिछड़े वर्ग को अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना चाहिए और अपने संकल्प को साकार करते हुए उत्तराखंड की पांचो सीटें नरेंद्र मोदी को उत्साह के साथ जीतकर भेंट करनी है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी आदि ने भी अपने विचार रखें रुड़की में आयोजित पिछड़ा समाज सम्मेलन में हरिद्वार, रानीपुर, ज्वालापुर,लक्सर , हरिद्वार ग्रामीण,भगवानपुर, कलियर , खानपुर आदि विधानसभा से भाजपा ओबीसी समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment