लक्सर 9 अप्रैल ( संजय सैनी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी क्षेत्र )हरिद्वार लोकसभा की खानपुर विधानसभा से खानपुर मंडल में तीन शक्ति केंद्रों शक्ति केंद्र दललावाला,शक्ति केंद्र मडाबेला, शक्ति
बालावाली की सभाओं की बैठक माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी जी ने ली और और अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के विषय में विस्तार से सभी को बताया और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को अधिक से अधिक वोट देने और दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे शक्ति केंद्र संयोजक देलावाला मिंटू चौहान, शक्ति केंद्र संयोजक मडाबेला डॉक्टर सुभाष सैनी बालावाली शक्ति केंद्र संयोजक बिजेंद्र सैनी, मंडल अध्यक्ष खानपुर मनोज पवार , संदीप सैनी पूर्व कोषाध्यक्ष खानपुर मंडल, अशोक सैनी , रफल सैनी , भगत सिंह पवार, कुश सैनी, लक्ष्मण सिंह नगर, खानपुर मंडल महामंत्री राजेश सैनी, खानपुर मंडल महामंत्री प्रमोद शर्मा, खानपुर मंडल मंत्री रामधन सैनी, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह,विकास पाल, सोकिन कुमार,संजय सैनी शक्ति केंद्र पथ सभा संयोजक खानपुर विधानसभा और शक्ति केंद्र के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment