श्री मानव कल्याण आश्रम में उत्साह के साथ मनायी जाएगी आद्य शंकराचार्य जयंती :-श्रीमहंत देवानंद सरस्वती
हरिद्वार 9 मई आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वाधान में श्री मानव कल्याण आश्रम एवं शंकराचार्य चौक पर श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी जाएगी आद्य शंकराचार्य जयंती उपरोक्त जानकारी आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने प्रदान करते हुए बताया कि आगामी 12 म
ई को प्रातः शंकराचार्य चौक पर भाष्यकार भगवान आद्य शंकराचार्य के श्री विग्रह के पूजन के साथ शंकराचार्य जयंती का शुभारंभ होगा और श्री मानव कल्याण आश्रम में समस्त सन्यासी अखाड़े महामंडलेश्वर , संत समाज भगवान शंकराचार्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
No comments:
Post a Comment