श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला का 21वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा :- श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज
हरिद्वार 9 अप्रैल ( संजय वर्मा ) श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में वड़ताल गादी के द्वि शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य एवं श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में विराजित घनश्याम महाराज एवं गंगा मैया का 21वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा उपरोक्त जानकारी श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि वड़ताल गादी प्रमुख परम पूज्य आचार्य श्री राकेश प्रसाद जी महाराज के आशीर्वाद से १३ एवं 14 मई को श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला हरिद्वार का 21वां वार्षिकोत्सव संत समाज की पावन उपस्थिति में श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा , कार्यक्रम के आयोजन कोठारी जयेंद्र स्वरुप दास महाराज ने बताया कि 13म ई को पवन गंगाजल कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 14 मई को भगवान श्री स्वामी स्वामिनारायण एवं गंगा मैया की पूजा अर्चना ,छप्पन भोग, अन्नकूट महोत्सव ,विष्णु यज्ञ सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, उन्होंने बताया कि गुजरात के राजकोट से मेधानी परिवार एवं यजमान परिवार धार्मिक अनुष्ठान के आयोजनों में सहयोग कर संत समाज से आशीर्वाद प्राप्त करेगा ।
No comments:
Post a Comment