कमलाकांत पांडेय एवं डॉ दयाल सिंह पवार के सानिध्य में हुआ सक्षम प्रांत योजना बैठक का आयोजन

 *उत्तराखंड सक्षम की प्रांत योजना बैठक हुई संपन्न* ।


 *सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव जी एवं संरक्षक जी का मिला सानिध्य* ।


 *ऋषिकेश के दर्शन महाविद्यालय में सम्पन्न हुई प्रान्त योजना बैठक* ।


सक्षम उत्तराखंड की एकदिवसीय प्रांत योजना बैठक 28 अप्रैल 2024 को सक्षम के प्रांतीय अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की अध्यक्षता में संम्पन हुई। इस अवसर पर सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान कमलाकांत पांडेय जी एवं राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दयाल सिंह पंवार का पाथेय सक्षम के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। संचालन प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने किया।


ऋषिकेश के श्रीराम झूला स्थित दर्शन संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सक्षम की प्रान्त योजना बैठक के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दयाल सिंह पंवार जी ने कहा कि सक्षम के प्रकोष्ठ एवं आयाम सक्षम के हाथ पैर है इनके बिना सक्षम दिव्यांग है, इसलिये सभी प्रकोष्ठ एवं आयाम प्रमुखों को अपने अपने प्रकोष्ठों व आयामो की चिंता स्वतंत्र रूप से करनी है। इससे पूर्व बैठक में प्रान्त सचिव ने पिछले वर्ष का वृत एवं नवीन वर्ष की रूपरेखा कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी।


बैठक के दूसरे सत्र में सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान कमलाकांत पांडेय जी ने कहा कि हमें सरकारी तंत्र पर अधिक भरोसा नही करना है, बल्कि सक्षम के माध्यम से एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में  समाज के दिव्यांगजनो की सेवा करते रहना है जिसके बेहतर परिणाम भविष्य में हमारे सामने होंगे। उन्होंने सक्षम के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य पूर्ण करने के अतिरिक्त प्रान्त में दिव्यांग सेवा केंद्र सहित खंडों में इकाईयों के गठन करने जैसे वृहद लक्ष्य को सफलता पूर्वक पार करने की बात कही। प्रान्त योजना बैठक में उपस्थित सभी जिलों से कार्यवृत लिया गया एवं दिव्यांग मित्र योजना के लक्ष्य निर्धारण सहित राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रान्त की उपस्थिति पर चर्चा की गई। 


बैठक की दोनों सत्रों की अध्यक्षता करते हुए प्रान्त अध्यक्ष श्रीमान ललित पन्त जी ने कहा कि उत्तराखंड के कार्यकर्ता अपने सभी लक्ष्यों को पूर्ण करते आये है और भविष्य में भी सफलता पूर्वक लक्ष्य पूर्ण करेंगे। प्रान्त अध्यक्ष जी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रान्त अध्यक्ष जी ने दर्शन महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीमान संजय शास्त्री जी सहित सभी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

  

बैठक में प्रान्त संरक्षक डॉ ललित उप्रेती जी, उपाध्यक्ष डॉ अतुल गुप्ता जी, पृथ्वीपाल सिंह रावत जी, सह सचिव भुवन गुणवंत जी, अनंत मेहरा जी, सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल जी, डॉ सिदार्थ पोखरियाल जी, निरुपमा सूद जी, पिंकी बिष्ट जी, सतीश चौहान जी, निशा गुप्ता जी, मानवेन्द्र सती जी, प्राची देवरानी जी, रंजना जोशी जी, वीरेंद्र मुंडेपी जी, प्रकाश डबराल जी, कृष्णा भंडारी जी, अरुण गुप्ता जी, लता पन्त जी, अर्जुन सिंह भंडारी जी, महेश पन्त जी, नरेंद्र सिंह जी, ललिता उनियाल जी, सचिदानंद नोडियाल जी, प्रीति गोस्वामी जी, दरवान सिंह जी, प्रेम सिंह नेगी जी, राधा नोटियाल जी, चंद्रमोहन गौड़ जी, हर्षमणी बहुगुणा जी, विनोद कुमार शर्मा जी, मानसी मिश्रा जी, देवेंन्द्र कुमार जी, आरती जी, डॉ जे सी त्रिपाठी जी, डॉ सी पी त्रिपाठी जी आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...