स्वामी विवेकानंद अकैडमी मे संपन्न हुआ गायत्री यज्ञ

 हरिद्वार 24 अप्रैल बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पूज्य गुरुदेव पं0 श्रीराम शर्मा जी एवं परम वंदनीय माताजी की असीम कृपा से, श्रद्धये


डॉ0 प्रणव पंड्या जी, डॉ0 चिन्मय पंड्या जी, स्नेह सलिला शैली दीदी के आशीर्वाद से शेफाली दीदी के स्नेह सौजन्य से गृहे-गृहे गायत्री यज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संपन्न हुआ।

 जिसमें प्रतिनिधियों के संरक्षण में प्रगत भारत संस्था द्वारा सेवार्थ संचालित विद्यालय स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल, ग्राम-कांगड़ी, श्यामपुर, हरिद्वार में हवन-यज्ञ संपन्न कराया गया।  उपस्थित प्रतिनिधि श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव, श्री श्याम यादव, श्री कैलाश श्रीवास्तव, शिवम मार्सकोले, विशाल यादव, द्वारा संगीतमय-यज्ञ संपन्न कराया गया। जिसमे विद्यालय के बच्चों ने अनेक प्रकार के प्रेरणादायक गीत, प्रार्थनाएं व देशभक्ति गीत भी गाये। विद्यालय का संपूर्ण आभामंडल भक्तिमय  रहा। आयोजन के समापन होने पर विद्यालय के प्रबंधक सुदीप बनर्जी ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। आयोजन में विद्यालय के समस्त अध्यापक-गण उप प्रधानाचार्य श्रीमती कविता बनर्जी, कार्यालय प्रमुख-मीनाक्षी भट्ट, मीनू सैनी, कुमारी स्वाति, दीपा गहतोड़ी, रीना नेगी, संगीता व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...