हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने किया खिलाड़ियों को सम्मानित

हरिद्वार 30 मई हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के तत्वधान में वंदना कटारिया स्टेडियम, रोशनाबाद बॉक्सिंग हॉल में 29 में को  संघ द्वारा आयोजित जिला हरिद्वार मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लगभग 155 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में मिनी आयु वर्ग में 8 से 12 वर्ष की बालिकाओं का मुक्केबाजी प्रदर्शन अत्यंत सुंदर एवं मनमोहक रहा। एवं विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रो


के अंतर्गत विगत वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक संघ द्वारा प्लेटफॉर्म दिया गया। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी मुक्केबाजी कल का प्रदर्शन किया। 

इस मौके पर अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने जिले के विभिन्न पदाधिकारी का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया, जिसमें नवनियुक्त उपाध्यक्ष किशन सिंह महर एवं विभिन्न पदाधिकारी को भेंट किए गए। 

डॉ विशाल गर्ग ने बताया की जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हरिद्वार के विभिन्न जगह प्रशिक्षण दे रहे सभी प्रशिक्षण केदो के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें हरिद्वार स्थित हरिद्वार बॉक्सिंग अकैडमी, पतंजलि कन्या गुरुकुलम तथा ज्वालापुर स्थित दीक्षा राइजिंग स्कूल, रुड़की स्थित प्रहार बॉक्सिंग क्लब, मंगलोर स्थित नवीन बॉक्सिंग अकैडमी और नारसन गोकुलपुर में स्थित GFA आर्मी स्पोर्ट्स अकैडमी। 

सभी जगह से लगभग 155 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक संरक्षक नरेंद्र सिंह, सदस्य शिखा चौहान, सुधीर जोशी और निर्णायक नवीन चौहान , किशन महर आदि की भूमिका में मुक्केबाजी की बारीकी से जानकारी रखने वाले सभी निर्णायक को द्वारा निर्णय बालक बालिकाओं के प्रदर्शन के बाद सर्व समिति से विजेता की घोषणा की गई।  

विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक स्वर्ण पदक तथा उपविजेता को रजत पदक देकर सम्मानित किया 29 मई को विभिन्न भार वर्गों में विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है रोशनाबाद स्टेडियम से आदित्य सिंह ,पंतञ्जली  गुरुकुलम से अंशराज , रविरंजन, अंकित, वंदना , सोनम, दिव्यांका, नक्श, अंजलि, प्रशंशा, स्नेहा, उर्वशी, ख़ुशी दीक्षा राइजिंग स्कूल ज्वालापुर से पुनीत, आदित्य भट्ट, आर्नव तोमर, माहि वर्मा  GFA आर्मी स्पोर्ट्स अकैडमी गोकुलपुर से गौरव, चेनिका, युवराज शिवांक, प्रहार बॉक्सिंग क्लब, रूडकी से रविंदर सिंह , दिया कुमारी, आदित्य तोमर तथा नवीन बॉक्सिंग अकादमी, रूडकी से शौर्य, अधिराज सिंह, रियांश,अश्विन , अक्षित डबास, प्रतिष्ठा चौधरी,पूर्वी चौधरी, आदित्य, वशी, जतिन कुमार, आरव गर्ग रहे तथा उपविजेता खिलाड़ी पंतञ्जली  गुरुकुलम से दिव्यज्योति,अनिमिषा, आद्या, भव्य, गीतांजलि, आश्था, सरस्वती  दीक्षा राइजिंग स्कूल ज्वालापुर से  मो आरहाम , जावेद, आर्नव गुप्ता GFA आर्मी स्पोर्ट्स अकैडमी गोकुलपुर से यशवी, चिराग , वंश प्रहार बॉक्सिंग क्लब, रूडकी से वंश, नवीन बॉक्सिंग अकादमी, रूडकी से यथार्थ भारद्वाज, शौर्य चौधरी, हर्ष चौधरी, अमन पाल, आराध्या, निहाल रहे। 

प्रतियोगिता के दौरान कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी ने बताया की हरिद्वार जिले में स्थित सभी मुक्केबाजी प्रशिक्षक केदो में आए हुए उनके प्रशिक्षकों को संघ की तरफ से मान्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सभी प्रशिक्षकों को मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित बैठक में आने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। 

इस मौके पर आगे कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी ने बताया की पूर्व खिलाड़ियों को भी हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने उनके स्थानीय निवास के आसपास मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र खोलने हेतु प्रोत्साहन योजना बनाई है कि यह पूर्व खिलाड़ी अपने निवास स्थान जगह पर मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र खोले और उसके लिए जो भी आर्थिक और खेल संबंधित मदद हर संभव मदद का प्रयास मुक्केबाजी संघ के द्वारा किया जाएगा इससे की यह खेल हर गली मोहल्ले के बच्चों तक पहुंच सके और सभी लक बालिका मुक्केबाजी खेल के प्रति आकर्षित हो ।

संघ द्वारा आमंत्रित सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती बीता गर्ग के द्वारा इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता का प्रथम मुक्केबाजी मुकबला परिचय प्राप्त करने के उपरांत शुरू हुआ। प्रधानाचार्य ने बताया की मुक्केबाजी खेल एक अत्यंत अच्छा स्पेशलाइज्ड खेल है, इस खेल में सभी बालक और खासकर बालिकाओं को जरूर आना चाहिए क्योंकि खेल सीखने के उपरांत अगर आप एक सफल मुक्केबाज़ बनते हैं तो खिलाड़ी विभिन्न सरकारी विभागो के अंतर्गत खेल कोटे से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और आप अगर मुक्केबाजी में एक अत्यंत सफल मुक्केबाज ना भी बन पाए, तो आप स्वस्थ है के प्रति जागरूक रहते हैं तथा मुक्केबाजी खेल सीखने के उपरांत बालिकाओं में भी आत्मविश्वास भर जाता है आगे उन्होंने बताया की जो बालिकाएं विगत दो-तीन वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं उनके चेहरे पर आत्मविश्वास की झलक अलग ही दिख जाती है, उन बालिकाओं को किसी भी असामाजिक तत्व से डरने की जरूरत नहीं है और हम भी अपने स्कूल में बालिकाओं को मुक्केबाजी प्रतियोगिता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाएंगे। 

तथा हरिद्वार मुक्केबाजी संघ का इस जागरूकता अभियान में एक अटूट भागीदार बनके रोशनाबाद के सभी सभी स्कूलों के बालक-बालिकाओ में मुक्केबाज़ी खेल के प्रति आकर्षण को जागृत करने में और खिलाड़ी बनने में मदद करेंगे। 

इस मौके पर सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रैकसूट और शर्ट देकर सम्मानित किया गया।  प्रतियोगिता के दौरान आए विभिन्न विशिष्ट अतिथिगण जिनमें अर्पित पंजवानी, प्रकाश शर्मा, उमेश बंदोलिया, अरविंद चौहान आदि ने हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के प्रयास की तारीफ करी तथा संघ को हर संभव मदद देने के लिए इच्छा जताई।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...