ऋषिकुल के छात्र-छात्राओं ने किया योग ग्राम का भ्रमण


*उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार के बी. ए. एम. एस. तृतीय वर्ष एवं द्वितीय व्यावसायिक के छात्र / छात्राओं का योग, प्राकृतिक एवं पंचकर्म चिकित्सा एवं रिसर्च केंद्र, औरंगाबाद,योगग्राम(हरिद्वार) का शैक्षणिक भ्रमण कराया*

 

हरिद्वार 15 मई उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर, स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा बी. ए. एम. एस. तृतीय वर्ष एवं द्वितीय व्यावसायिक के कुल 91 छात्र / छात्राओं को स्वस्थवृत्त एवं योग विषय में आवश्यक प्रात्यक्षिक शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत पतंजलि के योग, प्राकृतिक एवं पंचकर्म चिकित्सा एवं रिसर्च केंद्र,औरंगाबाद,योगग्राम(हरिद्वार) का शैक्षणिक भ्रमण  डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय एसो. प्रो. एवं विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग, डॉ  प्रियंका शर्मा, असिस्टेंट प्रो.स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग, साथ ही योग, प्राकृतिक & पंचकर्म चिकित्सा एवं रिसर्च केंद्र के एच. आर श्री मनोज एवं योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के चिकित्सक डॉ अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन में कराया गया। इस केंद्र में पंचकर्म एवं विशेषता प्राकृतिक चिकित्सा के  पंच तत्वों (पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि, आकाश ) के द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज किया जा रहा है,इस शैक्षणिक भ्रमण में ऋषिकुल परिसर के बी.ए.एम.एस. तृतीय वर्ष 2020 बैच एवं द्वितीय व्यावसायिक 2021बैच के छात्र छात्राओं ने सूर्य चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा,वायु चिकित्सा,अग्नि चिकित्सा और एनिमा के प्रैक्टिकल अभ्यास पेशेंट को दिए जा रहे संपूर्ण चिकित्सा का अवलोकन किया साथ ही प्राकृतिक


चिकित्सा के सिद्धांतों का विस्तृत वर्णन प्राकृतिक चिकित्सक विशेषज्ञ से प्राप्त किया।इस शैक्षणिक भ्रमण के अंत में डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय एवं डॉ प्रियंका शर्मा ने संस्थान के चिकित्सक डॉ अनुराग शर्मा एवं संस्थान के एच. आर. श्री मनोज को विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करने के लिए  उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...