अजर धाम मे मनाया गया अजर निर्वाण महोत्सव


 ब्रह्मलीन स्वामी अजरानंद  महाराज ने किया नेत्रहीनों के जीवन को प्रकाशित :- महंत स्वयंमानंद 

अजर धाम महिला आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में मनाया गया अजर निर्माण महोत्सव

संत समाज ने दी स्वामी अजरानंद , माता शांतानंद, देवी स्वरूपानंद , महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज को भावभनी श्रद्धांजलि


 हरिद्वार 14 जून सप्तसरोवर मार्ग स्थित अजर धाम आश्रम में 55 वां अजर निर्वाण महोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज की अध्यक्षता एवं भागवताचार्य रवि देव शास्त्री  के संचालन में संत सभा का आयोजन किया गया जिसमें गुरु जनों को श्रद्धांजलि देते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वयं मानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी अजरानंद महाराज ने नेत्रहीनों  के लिए विद्यालय स्थापित कर उनके जीवन को प्रकाशित किया उन्हीं की सेवा परंपरा को आगे बढ़ते हुए माता शांतानंद ,देवी स्वरूपानंद एवं गुरुदेव ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद महाराज ने स्वामी अजरानंद विद्यालय को हाई स्कूल तक बढ़ाकर नेत्रहीनों के जीवन को प्रकाशित करने का काम किया साथ ही इस क्षेत्र के सैकड़ो सामान्य बच्चों को शिक्षित कर समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाया, स्वामी विचित्रानंद महाराज ने कहा कि 55 व अजर निर्वाण महोत्सव एक परंपरा बन गया है जिसके माध्यम से संस्था से जुड़े हजारों भक्त और विद्यालय से शिक्षित हुए छात्र इस उत्सव में शामिल होकर प्रतिवर्ष अपने गुरु जनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं अपने अध्यक्षीय उद्बोधन  में महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अजर धाम महिला आश्रम ट्रस्ट सप्तसरोवर क्षेत्र की एक प्राचीन संस्था है जिसने सेवा को ही अपना परम धर्म मानकर समाज के उसे उपेक्षित वर्ग को साक्षर करने का काम किया जिसके जीवन में अंधकार ही अंधकार था स्वामी अजरानंद महाराज ने दिव्यांग नेत्रहीनों के लिए विद्यालय स्थापित कर जहां समाज को सम्बल प्रदान किया वहीं इस क्षेत्र में अन्य संस्थाओं के लिए भी एक उदाहरण पेश किया। 12 जून से प्रारंभ हुआ अजर निर्वाण महोत्सव शुक्रवार को संत समाज के द्वारा गुरुजनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर संपन्न हुआ । समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधनंद , महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद, स्वामी चिद विलासानंद , महंत सूरज दास, स्वामी ज्ञाननंद शास्त्री , स्वामी कृष्णानंद महंत केशवानंद , सहित बड़ी संख्या में संत महंत जनों ने उपस्थित होकर गुरु जनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए समारोह में आए हुए संत जनों का स्वागत ऋषि कुमार सोनी ,रोशन लाल मित्तल, के सी गुप्ता, विदेश कुमार गुप्ता ,रमेश कुमार, विनोद कुमार शर्मा, मुंशीलाल सहित आश्रम के ट्रस्टी एवं भक्तों ने किया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...