महामंडलेश्वर कपिल मुनि ने किया प्ले ग्रुप विद्यालय का उद्घाटन
एक स्कूल खोलने का अर्थ 100 जेलों को समाप्त करना - महामंडलेश्वर कपिल मुनि
हरिद्वार 2 जून धर्म
नगर हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रविवार को बच्चों के प्ले ग्रुप खुशी प्री विद्यालय का उद्घाटन हुआ। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर कपिल मुनि, पंडित आचार्य लक्ष्मण शर्मा, प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, एवं मंगल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तथा छोटे बच्चों ने हनुमान चालीसा का सुंदर पाठ कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने कहा कि विद्यालय में अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ हिंदी पर भी जोर दिया जाएगा, इस बात की उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा प्ले स्कूल में अबोध बालक बालिकाओं को अक्षरों, कलर, फलों, पुष्पों का ज्ञान करवाया जाता है, और यह एक खुशहाल परिवार की तरह होता है, जहां बच्चा अपने घर की तरह जिंदगी में कुछ सीखना शुरू करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय या संस्थान को छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिलने पर जोर देना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की अराधना विद्या प्राप्ति के लिए जरूरी होती है और गुरु का स्थान मां बाप से भी ऊंचा होता है, अंत में उन्होंने कहा कि एक स्कूल खोलने का अर्थ 100 जेलों को समाप्त करना होता है, बच्चे साक्षर होंगे तो देश और तेजी से तरक्की करेगा, प्ले ग्रुप में बच्चों को ऊर्जा और ज्ञान मिलता है, जिससे वह जिवन मे आगे बढ़ता है, उन्होंने खुशी प्री स्कूल के संस्थापक एवं अध्यक्ष गोपाल सैनी तथा प्रबंधन समिति को साधुवाद दिया, अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल नवीन खेरेल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के गुणो का विकास करने के लिए पूरा ध्यान रखा जाएगा और अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा का ज्ञान भी बच्चे को करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को संगीत स्वर और वाद्य का ज्ञान भी विद्यालय में दिया जाएगा। विद्यालय के संस्थापक गोपाल सैनी ने सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं मंच संचालन कार्यक्रम में पधारे डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि, पंडित आचार्य लक्ष्मण शर्मा, प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार, रमन शर्मा, अंशिका, विदिशा एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment