भाजपा ओबीसी मोर्चै ने मनाया विश्व योग दिवस

 योग की शक्ति से मोदी जी ने पूरे विश्व को परिचित कराया :-डॉ कल्पना सैनी 


हरिद्वार में जिला भाजपा ओबीसी मोर्चे ने मनाया विश्व योग दिवस, राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने ओम घाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किया योग और प्राणायाम



हरिद्वार 21 जून हरिद्वार में भाजपा ओबीसी मोर्चे के तत्वाधान में ओम पुल के निकट गंगा घाट पर योग दिवस मनाया गया राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ योग और प्राणायाम किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग भारत की आध्यात्मिक और ऋषि परंपरा का प्रतिबिंब है जो आयुर्वेद के एक अंग के साथ-साथ ऋषि मुनियों की देन है उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में मोदी जी ने जहां भारत को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय राष्ट्र बनाया है वहीं पूरे विश्व को योग की शक्ति से भी परिचित कराया है योग दिवस का बढ़ता प्रभाव और भारतीय आयुर्वेद, योग ,प्राणायाम का प्रचार प्रसार मोदी जी ने विश्व योग दिवस के रूप में शुरू कर पूरे विश्व को इससे परिचित कराया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा उपाध्यक्ष लव शर्मा ,संदीप अरोड़ा, महामंत्री आशु चौधरी, भाजपा




ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार सहित   प्रदेश एवं जिला मंडल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे योग दिवस के आयोजन में मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्पना सैनी का स्वागत प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा, मंडल अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति, महक सिंह रामकुमार चौधरी सारिका चौधरी सुधीर ठाकुर दीपंकर संजय वर्मा राकेश कुमार चौधरी आदि ने किया। संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत राम मुनि ने डॉक्टर कल्पना सैनी को आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही भाजपा ओबीसी मोर्चे के मंडल हरिद्वार ,कनखल के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...