प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने यज्ञ हवन कर किया कार्यालय का उद्घाटन
भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं का किया आभार प्रकट
मंगलौर 26 जून मंगलोर विधानसभा के उपचुनाव में जहां आज नाम वापसी का अंतिम दिन है वही मंगलौर मंडल के बाद नारसन ग्रामीण मंडल में भी भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की गरिमामय उपस्थिति में हुआ यज्ञ हवन के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं भाजपा पदाधिकारीयो की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना के साथ भाजपा नेताओं ने किया नारसन में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने भाजपा के पदाधिकारीयों ,नेताओं एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उनसे जीत का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मांगते हुए कहा कि भाजपा ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे प्रत्याशी बनाया है मंगलौर की जनता के सहयोग से इस बार मंगलोर विधानसभा में कमल खिलाना निश्चित है कार्यालय उद्घाटन के समय भाजपा जिला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति ,भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल ,भाजपा ओबीसी मोर्चे के हरिद्वार से अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार, पूर्व राज्य मंत्री अमि लाल वाल्मीकि ,मंगलौर से भाजपा अल्पसंख्यक समाज से जमीर हसन अंसारी, मंडी समिति के अध्यक्ष मधु सिंह ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान ,कनक सिंह पंवार, पूर्व भाजपा प्रत्याशी ऋषि पाल बालियांन, दिनेश पवार एवं सैकड़ो की संख्या में शहर और ग्रामीण मंडल से भाजपा के प्राधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment