भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा में चयन से लखेडा परिवार गौरवान्वित हुआ।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की छात्रा रही शिल्पी लखेडा
हरिद्वार 03 जून हरिद्वार की शिल्पी लखेडा सुपुत्री दिनेश लखेडा भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवा लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई।
शिल्पी लखेडा ने जनवरी 2024 में एम एन एस के लिए परीक्षा दी थी जिसमे लगभग27000बच्चों ने परीक्षा दी थी उसमे से1416बच्चे चुने गए जिसमे शिल्पी की रेंक 99थी फिर इनी का मार्च 2024में इंटरव्यू और मेडिकल दिल्ली छावनी में हुआ जिसमें इन्होंने उसे क्लियर किया सेना में451 बच्चे नियुक्त होने हैं और पहले 198 बच्चों में शिल्पी लखेडा को मिलेट्री हॉस्पिटल झांसी में योगदान देना है जिसमे इनको एक बार फिर मेडिकल क्लियर कर योगदान दिया जाएगा
माता दीपाली लखेडा, दादी शिवदेई लखेडा ने शिल्पी की इस उपलब्धि के लिए उसे आशीर्वाद और खुशी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि परिवार में पहली पुत्री है जिसने आर्मी में जाकर पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया दोनों भाइयों अर्पित लखेडा, अमन लखेडा बुआ आशा पोखरियाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमे गर्व है शिल्पी पर।
पिता दिनेश लखेडा ने बताया कि शिल्पी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आती थी अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर से की उसके बाद इन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई स्टेट राजकीय नर्सिंग कॉलेज देहरादून से 2023 में पूर्ण की और आज वह भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई । हम सब हमारे रिश्तेदार, मेरे मित्र सब उसके इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं वह उन्नति प्रगति के पथ पर अग्रसर हो यही कामना करते हैं।
No comments:
Post a Comment