अलीपुर छात्रावास में विश्व पर्यावरण दिवस पर ल्यूमिनस कंपनी ने किया वृक्षारोपण
बहादराबाद 5 जून ( सुखदेव सिंह निर्भय )विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिडकुल हरिद्वार की टीम ल्यूमिनस द्वारा नेताजी सुभाष चन्द बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में वृक्षारोपण किया । छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार सिडकुल स्थित ल्यूमिनस प्लांट से साक्षी चौहान (सीनियर मैनेजर HR) व उनके साथ आए लगभग 20 अधिकारी व स्टाफ द्वारा छात्रावास में 20 फल, औषधीय और छायादार वृक्ष लगाए गए । जिससे भविष्य में इनका लाभ छात्रावास के छात्रों को फल और छाया के रूप में मिलेगा । इस अवसर पर साक्षी चौहान ने कहा कि हमे अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए । जिससे हम पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं। और हम भविष्य में भी छात्रों के साथ पर्यावरण को बचाने हेतु विभिन्न ऐक्टिविटी आयोजित करेंगे । इस अवसर पर ल्यूमिनस की तरफ से प्रशांत कुमार (सीनियर मैनेजर QA ), उमेश प्रसाद (सेफ्टी इंचार्ज ) सहित 20 लोग समलित हुए । छात्रावास की तरफ से इस अवसर पर नितिन मल्होत्रा, संदीप कुमार, चंद्रकिरण, हरिओम, रुस्तम, अंकित कुमार, रामकुमार उपस्थित रहें। वार्डन द्वारा छात्रावास में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया गया व आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment