ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में मनाया गया योग दिवस

 *ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सम्पन्न*

हरिद्वार 21 जून आयुष मंत्रालय भारत सरकार , राज्य सरकार उत्तराखंड एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय  हर्रावाला, देहरादून के दिशा निर्देशों के अनुपालन में  ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार द्वारा 10  वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2024) का आयोजन किया  गया। इसके अंतर्गत  प्रातः 7:00 बजे से 8 बजे तक संपूर्ण सामान्य योगाभ्यास योग  प्रोटोकोल का अभ्यास मदन मोहन मालवीय प्रेक्षागृह के योगाभ्यास कक्ष में कराया गया।कार्यक्रम के अंत में परिसर निदेशक, ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार प्रो ( डॉ ) डी. सी. सिंह,  ने योग के महत्व पर विचार व्यक्त किये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के समापन पर डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय, एसो प्रोफ़ेसर & विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग ऋषिकुल परिसर,हरिद्वार ने कहा कि हम सभी को इस योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए एवं दूसरों को भी योग करने के  लिए प्रेरित करना चाहिए और अंत में  सभी प्रतिभागियो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम सह संयोजिका डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रोफ़ेसर स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग का और बी. ए. एम. एस. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओं की टीम का भी विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस  10 वें अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस के  दिन  योग प्रोटोकॉल  को कुशलता पूर्वक कराया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान की । इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ प्रियंका शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन  कुलसचिव उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो (डॉ) अनूप कुमार गक्खड़, एवं निदेशक ऋषिकुल परिसर हरिद्वार, प्रो (डॉ) डी सी सिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न कराया  गया। इस कार्यक्रम में प्रो (डॉ) ओo पीo सिंह, प्रो (डॉ) अजय गुप्ता,  प्रो (डॉ) खेम चन्द्र शर्मा, प्रो (डॉ ) कीर्ति वर्मा,डॉ  सीमा जोशी, डॉ माधवी गोस्वामी, डॉ  सुरेश चौबे, डॉ संजय सिंह, डॉ संजय त्रिपाठी,डॉ रीना दीक्षित,डॉ रमेश चन्द्र तिवारी, डॉ गुंजन शर्मा, डॉ संजय गुप्ता,डॉ  शशिकांत तिवारी , डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ मनीषा दीक्षित  ,डॉ भावना मित्तल, डॉ वेद भूषण, डॉ यादवेंद्र यादव, डॉ अंजलि वर्मा, डॉ  प्रियंका शर्मा, डॉ पारुल, डॉ तरुण उपाध्याय,अनिल सिंह नेगी, खेमा नन्द भट्ट एवं विभिन्न विभागों के एमडी स्कॉलर, शिक्षक, कर्मचारी आदि उपस्थित हुए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...