स्वामी नरेंद्र जी आर्य समाज की पताका को ग्रामीण क्षेत्रों में रहे हैं फहरा

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर शाखा यज्ञ हवन करवा कर बच्चों को कर रही है संस्कारित 




लक्सर 30 जून (  पवन कुमार आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यजमान आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के प्रधान डॉक्टर सतीश कुमार आर्य जी रहे

 

और पुरोहित गांव खेड़ी कला से बेटा सार्थक आर्य पुत्र जितेंद्र आर्य जी  एवं कार्तिक आर्य गांव फखरेड़ा( चुड़ियाला) 


आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित नरेंद्र देव जी के सानिध्य में यज्ञ संपन्न हुआ और उन बच्चों को संविदाएं ,सामग्री एवं घी स्वामी जी के द्वारा दिया गया जो बच्चे यज्ञ संपन्न कराने में एवं दैनिक यज्ञ करने में और यज्ञ के प्रति निष्ठा रखने में आगे बढ़ रहे हैं और

 स्वामी जी के अथक प्रयासों से गांव में छोटे-छोटे बच्चे एवं बच्चियों यज्ञ करना करवाना सीख कर गांव और क्षेत्र में पढ़ाई के साथ-साथ अपनी एक अलग  छाप छोड़ रहे हैं हम स्वामी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं कि हमारे गांव और क्षेत्र के बच्चों को आप संस्कारवान बनाकर हमें करतार्थ कर रहे हैं 

 हमारी दो बेटियां दीपा आर्य व शिखा आर्य श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा उत्तर प्रदेश में अध्यनरत है 

वह अपनी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में घर पर आई हुई थी इसी उपलक्ष्य में उन्होंने आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में यज्ञ किया और आसपास के क्षेत्र के गांव में खेड़ी कला एवं करणपुर आदि में भी यज्ञ किया और इस सब का श्रेय बच्चों को संस्कारवान बनाने हेतु हम अपने आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर एवं पुरोहित स्वामी नरेंद्र स्वामी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं और स्वामी जी पूरे गांव समाज एवं क्षेत्र के लिए मेहनत कर रहे हैं जो महानुभाव अपने छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक एवं तार्किक बनाना चाहते हैं वह स्वामी जी से अवश्य संपर्क करें और स्वामी जी ने हमारे गांव का नाम आसपास के क्षेत्र एवं दूर-दूर तक अपनी दिन रात की मेहनत से रोशन का कार्य कर रहे हैं हम पुनः स्वामी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से करते हैं👏👏🚩🚩🕉🕉👏👏💐💐

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...