रुड़की 25 जून भाजपा ओबीसी मोर्चे के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश गिरी जी ने रूडकी भाजपा जिला कार्यालय में "आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस" विषय पर आयोजित 'कार्यक्रम' में मुखत्वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया व कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि-------
सन 1975 में आज ही के दिन सत्ता के स्वार्थ व अहंकार में डूबी कांग्रेस सरकार ने देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। एक परिवार के विरोध में उठने वाले स्वरों को कुचलने के लिए थोपा गया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है। 21 महीनों तक निर्दयी शासन की क्रूर यातनाएं सहते हुए देश के संविधान व लोकतंत्र की निरंतर रक्षा करने वाले सभी देशवासियों के संघर्ष, त्याग व बलिदान को कोटि-कोटि नमन।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्री आदेश सैनी जी समेत अनेको कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment