जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी मिर्जापुर में आर्य समाज के यज्ञ अनुष्ठान में हुए शामिल

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी एवं विनोद चौधरी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित





लक्सर 1 जुलाई ( पवन आर्या )  लक्सर के ग्राम मिर्जापुर पूरनपुर में आर्य समाज की ओर से विगत 8जून को





   यज्ञ अनुष्ठान आयोजित किया गया जिसमें आर्य कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा की छात्रा दीपा आर्य और शिखा आर्य मुख्य रूप से शामिल हुई यहां यह बताते चलें कि दीपा आर्य और शिखा आर्य कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा में अध्यनरत है और मिर्जापुर के प्रतिष्ठित परिवार से संबंधित है इनके पिता जहां उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है वही इनका पूरा परिवार आर्य समाज और स्वामी दयानंद सरस्वती का अनुयायी है , यज्ञ अनुष्ठान में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार माननीय चौधरी राजेंद्र सिंह किरण जी एवं खानपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वर्तमान प्रमुख जी के पिता चौधरी विनोद सिंह जी बाहर से आए अतिथि गण आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष चौधरी हाकम सिंह आर्य जी अपने सभी सहयोगी साथियों के साथ आर्य निर्मात्री सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री विजयपाल सिंह आर्य जी अपने सभी सहयोगियों के साथ हरियाणा से श्री शैलेश मुनि सत्यार्थी जी अपने सहयोगियों के साथ तपोवन देहरादून से साध्वी कांता देवी जी शुक्रताल उत्तर प्रदेश से श्री राजवीर शास्त्री जी श्री मुकेश आर्य जी तेजपुर चुड़ियाला से चौधरी रोहिताश आर्य जी यज्ञ  मुनि जी कुआं खेड़ा से एवं भाई अंकित आर्य कुआं खेड़े से ही चौधरी सतीश कुमार जी पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख खानपुर लालचंद वाला से मैत्री कन्या गुरुकुल मुंडा खेड़ा खुर्द से सविता आर्य जी ब्रह्मचारिणियों के साथ भवाली लालपुर से स्वामी श्री सुरेंद्र आनंद जी आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित स्वामी श्री नरेंद्र देव जी आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के प्रधान चौधरी डॉक्टर सतीश कुमार जी आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के मंत्री भाई अरुणेश जी एवं सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण गोपालगंज बिहार से परिवार के साथ भाई पिंटू राय भाई मिथलेश एवं गुप्ता जी आदि पधारे, गांव चांदपुरी से भाई मनोज कुमार जी गांव माजरी से भाई सचिन कुमार जी करणपुर से भाई अंकित कुमार जी एवं अन्य सुनहटी खड़खड़ी सहारनपुर से भाई जितेंद्र जी सहारनपुर से भाई ललित चक फेरी अमरोहा से भाई राजीव कुमार जी नोएडा से हमारे बड़े भाई सत्येंद्र कुमार जी मूल निवास गांव मिर्जापुर सादात रुड़की से नितिन कुमार की मूल निवास गांव मिर्जापुर सादात पिलखनी सहारनपुर से चौधरी सुंदर पाल सिंह जी परिवार सहित मलकपुर सहारनपुर से चौधरी प्रदीप कुमार जी और गोडाला से हमारे भाई परिवार सहित हमारे बड़े भाई अर्जुन कुमार जी उत्तराखंड पुलिस हमारे गांव प्रधान का प्रतिनिधित्व करने वाले चौधरी सत कुमार जी पूरनपुर से हमारे ताऊजी चौधरी उदल सिंह अधाना जी श्री भरत सिंह सैनी जी श्री अजीत सिंह धोबी जी चौधरी चंद्रपाल सिंह जी जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार भाई विपिन पालीवाल जी एवं जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार भाई मोनू कुमार जी और आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के प्रेरणा प्रदान करने वाले चौधरी अजब सिंह जी किसान यूनियन के पदाधिकारी हमारे बड़े भाई चौधरी संदीप कुमार बाजाड़ जी मिर्जापुर से हमारे भाई चौधरी विकास कुमार जी चौधरी विश्वास कुमार जी श्री बनवारी लाल जी श्री रतिराम जी श्री ताराचंद जी चौधरी सुखपाल सिंह जी चौधरी आजाद सिंह जी चौधरी जोधसिंह जी हमारे बड़े भाई अजय कुमार जी श्री भोलाराम जी भाई पलटू राम जी हमारे छोटे भाई टिंकू मिस्त्री जी हमारे बड़े भाई शेर सिंह सैनी जी बड़े भाई विक्रम प्रजापति जी सोमपाल प्रजापति जी भाई अर्जुन सिंह जी छोटे भाई अनुज कुमार जी भाई नंदलाल कश्यप जी हमारे छोटे भाई नितिन कुमार जी छोटे भाई उज्जवल सिंह भाई आशीष कुमार भाई अजीत सिंह श्री सोमी लाल धोबी जी भाई गौतम कुमार धोबी जी भाई सूरजपाल सैनी जी भाई जसवीर सिंह जी चौधरी ज्ञानचंद जी चौधरी विनोद कुमार जी चौधरी नरेंद्र वर्मा जी भाई जय कुमार जी चौधरी मोकम सिंह जी पूर्व मंत्री आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर मास्टर सुनील कुमार जी पूरनपुर का विशेष सहयोग रहा एवं मास्टर सतीश कुमार जीएवं दूरदराज से पधारे सभी महानुभाव यज्ञ के उपलक्ष पर गांव मिर्जापुर सादात में 2024 में जितने भी हाई स्कूल और इंटर मीडिएट पास बच्चे हैं लगभग 50 से 55 सभी को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल, पेन  एवं धार्मिक साहित्य और सफा पहनकर सभी को सम्मानित किया गया उसके बाद रात्रि में भी श्री राजवीर शास्त्री जी एवं मुकेश आर्य जी द्वारा भजनों का कार्यक्रम रखा गया आप सभी के आशीर्वाद से पूरा कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से संपन्न किया गया हम सभी का दिल की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं आप ने अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर हमें दिया है आप सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं आप सभी पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी यतीश्वरानंद के संयोजन में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

  मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर स्वामी यतीश्वरानंद ने श्रमिकों को टूल किट, कुष्ठ रोगीयो व गरीबों को वस्त्र व फल किए वितरित — केंद्र और प्रद...