वैदिक ग्राम मिर्जापुर सादात के युवाओं ने किया श्रमदान , पौधे किये रोपित

 वैदिक ग्राम मिर्जापुर सादात के युवाओं ने श्रमदान कर पुरकाजी हाईवे से लिंक रोड (मगते वाली पुलिया )  पर चलाया सफाई अभियान


लक्सर 13 जुलाई ( पवन आर्य ) वैदिक ग्राम मिर्जापुर सादात लक्सर हरिद्वार उत्तराखंड के नवयुवकों द्वारा लिंक रोड से जो मिर्जापुर सादात की ओर से लक्सर पुरकाजी हाईवे पर बड़ी-बड़ी झाड़ियो और कासं घास को काट कर साफ किया इन बड़ी-बड़ी झाड़ियां और घास के

 कारण दोनों तरफ चढ़ते वक्त तेज गति से आ रही गाड़ी आदि दिखाई नहीं देती थी इस कारण वहां आए दिन हादसे होते रहते थे ग्राम वासियों को दुर्घटनाओ से बचने के लिए  युवाओ ने मिलकर बड़ी हो गई झाड़ियो ,घास सभी की सफाई की जिससे बड़ी दुर्घटना होने या हादसा होने की संभावनाओं से गांव वालों को बचाया जा सके इसी क्रम में 

हमारे गांव की प्रमुख विचारधारा आर्य समाज एवं उन्हीं के मार्गदर्शन पर गांव के युवक आगे बढ़ते हुए सबके भले में ही अपना भला समझते हुए अपनी उन्नति से संतुष्ट न रहकरसब की उन्नति में ही अपनी उन्नति समझना आदि विचारों को आगे बढ़ते हुए हमारे आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य में एवं मार्गदर्शन में आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर के दिशा निर्देशन में गांव में सार्वजनिक एवं निजी स्थान पर वृक्षारोपण किया जा रहा है 





आज उक्त स्थान पर हमारे युवा भाई कार्तिक आर्य प्रशांत आर्य आकाश सैनी आर्य भाई अर्जुन सिंह आर्य हमारे चाचा श्री कंवर सिंह सिंह आर्य जी भाई मिथुन आर्य जी भाई हर्ष देव आर्य जी भाई शुभम आर्य और हमारी पूरी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए वहां पर गुजर रहे अनेक महानुभावों ने हौसला अफजाई की इसी क्रम में

 हमारे समाजसेवी एवं शिक्षक स्वर्गीय श्री राजेंद्र मास्टर जी परिवार वहां पर रुका और सभी का हौसला अफजाई और सहयोग किया श्रमदान हेतु बेटे हर्ष देव ने काफी कार्य कराया श्रमदान के माध्यम से 

हम आप सभी के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हैं हमेशा स्वस्थ  रहें और शारीरिक रूप से और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें ऐसी हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और पूरी टीम का मनोबल बढ़ाने हेतु बाद में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं आप सदा खुश रहे और स्वस्थ रहें ईश्वर की कृपा आप पर सदैव बनी रहे ऐसे ही आप समाज सेवा में अपना योगदान देते रहें👌👌👍👍✌✌💪💪☺☺🌱🌱👏👏💐💐

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...