आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कवित्री, लेखिका डॉ मीरा भारद्वाज की पुस्तक का किया विमोचन

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने किया डॉ0 मीरा   भारद्वाज की पुस्तक का विमोचन

हरिद्वार 22 जुलाई दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष प्रसिद्ध कवित्री लेखिका शिक्षाविद डॉ० मीरा भारद्वाज द्वारा लिखित पुस्तक *ध्वनि सिद्धांत के आलोक में निराला काव्य का अध्ययन* का लोकार्पण हरिहर आश्रम कनखल के परमाध्यक्ष आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के कर-कमलों  द्वारा आश्रम के सभागार में किया गया और आशीर्वाद प्रदान किया गया कि*ध्वनि सिद्धांत*  का  काव्य में अनूठा स्थान है इस पर छायावाद के प्रवर्तक निराला जी पर कार्य करना प्रशंसनीय है। यह पुस्तक शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।इस शुभ अवसर पर मीरा भारद्वाज जी ने अपने गुरुजनों  डॉ०ज्ञानचंद रावल जी पूर्व विभागाध्यक्ष  हिंदी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार,  प्रो०(डॉ०)अशोकमिश्र पूर्व प्राचार्य व हिंदी विभाग अध्यक्ष एस०एम०जे०एन०पी०जी०कॉलेज हरिद्वार, डॉ० दयाशंकर दीक्षित जी देहरादून, डॉ०नरेशमोहन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच हरिद्वार की अध्यक्ष डॉ मीरा भारद्वाज की इससे पूर्व दो काव्य संग्रह -*बुलबुला* और *कोंपल*नाम से प्रकाशित हो चुके हैं।संजय भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा और डॉ०सुशील कुमार त्यागी विमोचन के अवसर पर उपस्थित रहे। चेतना पथ पत्रिका के सम्पादक श्री अरूण कुमार पाठक ने मीरा भारद्वाज को शुभकामनाएं दी। डॉ०सुशील कुमार त्यागी ने अपनी पुस्तक ( सुभाष शतक) भेंटकर स्वामीजी से आशीर्वाद लिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...