आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित




स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित

लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहित स्वामी नरेंद्र देव जी के द्वारा किया गया जिसमें सभी बच्चों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया बालिकाओ में मुख्य रूप से छवि देवी जो स्वामी जी के आदेश पर यज्ञ के लिए विशेष वस्त्रो का भी चयन किया गया भगवा रंग के और बेटियों को प्रेरित भी किया गया ,वंशिका देवी पुत्री प्रदीप कुमार वंशिका देवी पुत्री ओंकार सिंह पुष्टि देवी पुत्री विश्वास कुमार ग्राम मिर्जापुर सादात ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान भाई ओमवीर सिंह जी की बेटी नियामतपुर से और बालको में मुख्य  यजमान भाई कार्तिक सिंह अभिनव कुमार लक्ष्य कुमार प्रशांत कुमार सत्यम कुमार वासु कुमार वंश कुमार ओम आदि अनेक युवा एवं बच्चे मौजूद रहे हवन के प्रति सभी बच्चों को जागरूक किया गया एवं उत्साह वर्धन हेतु  बच्चों हवन सामग्री उपलब्ध कराई गई और आगामी जो बच्चे हवन के प्रति आस्था एवं लगन रखते हैं उन्हें सिखाने हेतु स्वामी जी के द्वारा आग्रह किया गया और शाम को प्रतिदिन  5:00 बजे हवन प्रशिक्षण देने हेतु बुलाया गया जो इच्छुक बच्चे हवन यज्ञ एवं एवं अच्छी-अच्छी बातें स्वामी जी से सीखना चाहते हैं वह शाम 5:00 बजे प्रतिदिन अवश्य स्वामी जी से संपर्क करें और क्लास मैं सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाएं और इसी उपलक्ष्य में हमारे सभी आर्य समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर का एक छोटा सा प्रयास बच्चों को संस्कार वान एवं सु संस्कृत करने करने हेतु है

" हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल कर मेरे बच्चों इसको रखना जरा संभाल कर नेता तुम ही हो कल के भविष्य तुम ही हो कल के इस देश को रखना संभाल कर"


 किसी भी समाज एवं देश की नीव वंहा के बच्चे होते हैं इसलिए सभी बच्चों को एक दिशा देने हेतु आप सभी पदाधिकारी का हम कोटि-कोटि धन्यवाद एवं विशेष कर हमारे स्वामी नरेंद्र देव जी का आभार प्रकट करते हैं एवं आपके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...