! मंगलोर उप चुनाव में जाट बिरादरी ने दिया करता सिंह भड़ाना को अपना समर्थन

 जाट बिरादरी ने दिया करतार सिंह भडाना को समर्थन और आशीर्वाद 

मंगलौर विधानसभा का चुनाव पहुंचा दिलचस्प मोड़ पर 


भाजपा प्रत्याशी गांव - गांव जाकर कर रहे हैं जनसंपर्क 


मंगलौर 4 जुलाई मंगलोर विधानसभा का उपचुनाव इस बार दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है विगत चुनाव में जहां जाट और गुर्जर एक झंडे के नीचे नहीं आया करते थे वहीं इस बार स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के प्रयासों से जाट और गुर्जर बिरादरी भाजपा के झंडे तले इकट्ठा हो रही है आज नरसन में हुई विशाल जनसभा में सैकड़ो जाट बिरादरी के  लोगों ने विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रधानों ,ब्लॉक ,जिला पंचायत सदस्यों आदि ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को अपना समर्थन और आशीर्वाद प्रदान किया इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने स्वामी यतीश्वरानंद के साथ लहबोली लीबारेडी , नगला कोयला, मोहम्मद पुर जट आदि गांव में जनसंपर्क किया ।जिला हरिद्वार से भाजपा ओबीसी मोर्चा के  जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में वहां के पदाधिकारीयों ने नगला सलारू, सकोती,आमखेड़ी ,मंगलौर नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके अभियान में भाजपा ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार पहलवान विशिष्ट रूप से शामिल हुए मंगलौर ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष कनक सिंह पंवार के आवास सकोती  गांव में ग्रामीणों और भाजपा  कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । मंगलौर नगर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी के कार्यालय पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद पहलवान का स्वागत अल्पसंख्यक समाज ने किया वहीं नगला सलारू में जाट बाहुल्य गांव के सम्मानित विशिष्ट जनों ने जहां उनका स्वागत किया वहीं भाजपा प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन भी दिया हरिद्वार से भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के साथ बड़ी संख्या में जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे ।इनमें भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री पवनदीप ,मंडल मंत्री महक सिंह सुधीर ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य तिलक राम सैनी जिला






कार्यकारिणी सदस्य सुनीता चौधरी,संजय वर्मा , विपिन चौधरी आजाद वीर चौधरी आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...