महर्षि दयानंद शाखा एवं शिवगंगा समिति ने कांवड़ियों के लिए किया भंडारे का आयोजन

 *महर्षि दयानंद शाखा एवं शिवगंगा समिति ने किया भंडारे का आयोजनl 



बहादराबाद 23 जुलाई ( सुखदेव सिंह निर्भय ) सावन के पवित्र महीने में ग्राम अतमलपुर बौगला की महर्षि दयानंद शाखा के द्वारा शिवगंगा समिति के बैनर तले कावड़ियों के लिये विश्राम, जलपान दोपहर के भोजन ओर रात्रि के भोजन के लिए  एक भंडारे का आयोजन किया गया है। भंडारे का शुभारंभ आज विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में नित्य प्रति शिव भक्त कावड़िया भोजन ग्रहण करेंगे। और अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। भंडारे में सभी गांव वासियों का सहयोग  प्राप्त हो रहा है।  भंडारे में मुख्य रूप से  रानीपुर विधायक आदेश चौहान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग सेवा प्रमुख वीर प्रताप के कर कमलों के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर दीपक चौहान, सत्येंद्र चौहान, मोनू चौहान, शरद चौहान, रजनीश चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, अर्जुन सिंह, अमित चौहान, नीरज चेयरमैन, विशाल चौहान, नारायण पंडित आदि अनेक गांव वासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...