डॉ विशाल गर्ग ने भागवत व्यास पीठ से लिया आशीर्वाद

 भागवत कथा के श्रवण से दूर होते हैं कष्ट-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 18 जुलाई। राष्ट्रीय भागवत परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक डा.विशाल गर्ग ने सुभाष नगर में आयोजित भागवत कथा में मुख्य अतिथी के रूप में भाग लेते हुए कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के कष्ट दूर होते हैं। भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। विशाल गर्ग ने कहा कि भागवत कथा ज्ञान की गंगा एवं ज्ञान का भंडार है। कथा के श्रवण से ज्ञान प्राप्त होता है। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। डा.विशाल गर्ग ने सुभाष नगर वासियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कथा का श्रवण करें। नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करना है तो कथा के श्रवण में भाग लें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...