सेनानी परिवार संगठन ने की मुख्य सचिव से मुलाकात



 देहरादून 29 जुलाई देहरादून में सचिवालय परिसर में मुख्य सचिव श्री मति राधा रतूड़ी जी के साथ संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक सेनानी परिवारों की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में आयोजित की गई जिसमें संगठन की विभिन्न मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया और बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई l

बैठक में मुख्यतः उत्तराधिकारी लोगो को मिलने वाला आरक्षण को पूर्व की भांति 5प्रतिशत करने ,सेनानी सदन के लिए धन आवंटित करने, सम्मान राशि ,पैंशन को बढ़ाने,प्रथम पीढ़ी की सुविधाएं जिनके परिवार में कोई न हो वह सुविधाएं अगली पीढ़ी को देने,राष्ट्रीय कार्यक्रम में सेनानी परिवारों को सम्मानित करने ,जैसी विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटियों एवं प्रांतीय स्तर पर बनने वाली विभिन आयोगों,परिषदों एवं निगमो मे उत्तराधिकारी लोगो को नामित करने आदि के संदर्भ में अनुरोध किया गया l

संगठन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी एवं मुख्य संरक्षक श्री आनद सिंह बिष्ट,प्रांतीय महासचिव महिपाल सिह रावत,अध्यक्ष श्री गोवर्द्धन प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष ललित पंत जी,कमलेश पांड़े,भूपेंद्र कंडारी और गोविंद सिंह  जी लोग उपस्थित रहे l

विभिन्न मांगों के संदर्भ में मुख्य सचिव महोदया ने कई मांगो को video कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारी महोदयों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर सेनानी लोगो की समस्याओं को एक समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित किया जाय l इस अवसर पर सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने एक पुस्तक श्रीमती राधा रतूडी को भेट की ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...