तीर्थ नगरी हरिद्वार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई गुरु पूर्णिमा
भक्त जनों ने अपने गुरु जनों के चरणों में नतमस्तक होकर श्रद्धा
भाव किया ज्ञापित
हरिद्वार 21 जुलाई आषाढ़ मास की पूर्णमासी को व्यास पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है इस पर्व पर जहां व्यास भगवान की पूजा की जाती है वही गुरुजनों के प्रति के प्रति श्रद्धाभाव ज्ञापित करने के लिए लोग अपने गुरुजनों के आश्रमों पर पहुंचते हैं हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा पर्व विभिन्न आश्रमों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जगदगुरू आश्रम ,चेतन ज्योति आश्रम ,मानव कल्याण आश्रम, श्री स्वामीनारायण आश्रम, आनंद आश्रम
तीर्थकुटी ,वैष्णो देवी धर्मशाला मंदिर, ब्रह्म निवास ,भूमा निकेतन, भारत माता मंदिर ,माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर लाल माता वैष्णो देवी मंदिर, अजरधाम सहित उत्तरी हरिद्वार के विभिन्न मंदिरू व आश्रमों में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रृद्धा भाव के साथ मनाया गया।
No comments:
Post a Comment