आचार्य बालकृष्ण और श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने पौधे किए रोपित


 स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर पौधे किए रोपित


हिमालय की गोद में बसे गट्टू घाट गांव में श्री स्वामीनारायण आश्रम के तत्वाधान में पौधे किए गए रोपित

ऋषिकेश / यमकेश्वर 21 जुलाई श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर हिमालय की गोद में बसे यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गट्टू घाट गांव में 500 पौधे संत जनों एवं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर रोपित किए , एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपत वाला के परमाधयक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण ने भारत माता के आंचल को हरा भरा रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पोस्ट फलदार, छायादार, औषधीय पौधे आरोपित किये ,इस अवसर पर श्री स्वामीनारायण आश्रम भूपत वाला हरिद्वार के संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज एवं कोठारी जयेंद्र  स्वामी ने बताया कि गुरुदेव ने गट्टू घाट गांव में ध्यान साधना केंद्र की स्थापना की हुई है जहां पर ग्रामीणों की सेवा के विभिन्न प्रकल्प संचालित किए जाते हैं और जरूरतमंदों को राशन, भोजन ,दवाई ,स्वास्थ्य की सुविधा इत्यादि प्रदान की जाती है उत्तराखंड में चल रहे हरेला पर्व के अंतर्गत पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का गट्टू घाट ध्यान केंद्र पर आगमन हुआ और उनके साथ गुरुदेव ने 500 पौधे रोपित किया ।उन्होंने कहा कि पौधो को रोपित करना ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु उसकी देखभाल करना भी अति आवश्यक है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...