मंगलोर विधानसभा से करतार सिंह भडाना को भारी बहुमत से जीताऐ :- कुँवर
प्रणव सिंह चैंपियन
मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को मिल रहा है अपार जन समर्थन
मुस्लिम बिरादरी को भाजपा के झंडे तले लाने का काम कर रहे हैं जमीर हसन अंसारी
मंगलौर 2 जुलाई ग्राम अकबरपुर ढाढेकी में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना की जनसभा आयोजित की गई जिसमें ग्राम टांडा, भनेड़ा सहित आसपास के गांव से सैकड़ो की संख्या में हिंदू मुसलमान बिरादरी के सैकड़ो लोग शामिल हुए । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को अपना समर्थन दिया इस प्रकार मंगलोर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है जनसभा में पहुंचने पर करतार सिंह भड़ाना का भव्य स्वागत किया गया ।अपने संबोधन में जहां करतार सिंह भडाना ने सर्व समाज से इस बार नया इतिहास रचने का आह्वान किया वहीं अपनी जीत को मैंगलोर के विकास को समर्पित करने का वादा किया। जनसभा को खानपुर विधानसभा के चार-बार के विधायक रह चुके प्रणव सिंह चैंपियन ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार नया इतिहास लिखा जाएगा जो मंगलौर विधानसभा की तकदीर और तस्वीर बदल कर रख देगा उन्होंने युवाओं से इस चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा वह ताकत है जो हवाओं का रूख मोड़ देती है अपने बीच प्रणव चैंपियन को पा कर युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया वहीं दूसरी ओर ग्राम लिबाहेडी में विधायक आदेश चौहान की अध्यक्षता में रविदास मंदिर पर दलित समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें भगवानपुर से भाजपा नेता सुबोध राकेश ,वैजयंती माला , सहित दलित समाज के बड़े नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment