"कांवड मेले के चिकित्सा शिविरों का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण"।
हरिद्वार 29 जुलाई कांवड मेले के दौरान स्थाई चिकित्सालयों के साथ-साथ अस्थाई चिकित्सा शिविरों के माध्यम से शिव भक्त कावड़ियों, श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की प्रतिदिन चिकित्सा की जा रही है । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo मनीष दत्त ने सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी के साथ नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के अस्थाई चिकित्सा शिविरों शंकराचार्य चौक, बैरागी कैंप, चंडी चौक, चंडीघाट, पंतदीप, चमगादड़ टापू, रोड़ी बेलवाला, मनसा देवी मध्य मार्ग, हरकी पैड़ी का निरीक्षण किया तथा वहां उपचार कर रहे शिव भक्त कावड़ियों से हाल-चाल जानकर फीडबैक लिया। साथ ही साथ चिकित्सा शिविरों में चिकित्सा सेवा दे रहे चिकित्सक रेडक्रॉस स्वयंसेवकों, पैरामेडिकल स्टाफ का हौसला अफजाई भी किया एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के चिकित्सा शिविरों के सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि चिकित्सा शिविरों पर सेवा देने वाले चिकित्सकों कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, यदि उनकी कोई समस्या आती है तो उसको तुरंत निस्तारित किया जाए तथा आवश्यक दवाइयां की आपूर्ति भी समय से होती रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo मनीष दत्त ने कहा कि कांवड मेले में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना भी एक सच्ची मानव सेवा है, जिसका पुण्य सेवा करने वाले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य मिलता है और जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। तथा जीवन की सबसे बड़ी समाज सेवा है। सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल के निर्देशन में एवं विशेष पहल पर इंडियन रेडक्रॉस द्वारा सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ विशेष समर्पित सहयोग किया जा रहा है। निरीक्षक के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉo तरुण, सेक्टर प्रभारी डॉo नरेश चौधरी, डॉo हेमंत, वीo के o के गुप्ता, व्यवस्था प्रभारी अवनीश कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment