कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा उत्तर प्रदेश में
134 कन्याओं का "उपनयन संस्कार" किया गया
जिसमें मिर्जापुर पूरनपुर से शिखा आर्य को भी सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया
अमरोहा / उत्तर प्रदेश के अमरोहा में स्थित कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी की पवन उपस्थिति में 133 कन्याओं का उपनयन संस्कार किया गया आर्य समाज पद्धति से संचालित कन्या
गुरुकुल में करने आए वैदिक पद्धति से अध्ययन करती हैं इस पुण्य कार्य में हमारे बड़े भाई संदीप कुमार जी और अंकित आर्य कुआं खेड़ा से वैभव आर्यभी सम्मिलित हुए और यह गौरवपूर्ण कार्यक्रम देखने का सभी को सौभाग्य प्राप्त हुआ , जिसके मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख( Rss) "मोहन भागवत जी "रहे और भागवत जी ने कन्या गुरुकुल एवं गुरुकुल प्रमुख आचार्य सुमेधा जी की बहुत प्रशंसा की और गुरुकुल को गति देने वाले हर कार्य में सहायता देने का आश्वासन एवं आशीर्वाद दिया और गुरुकुल की कन्याओं द्वारा मनमोहक गीता उपदेश एवं अन्य झांकियां प्रस्तुत की गई और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए गए हम ईश्वर से गुरुकुल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
No comments:
Post a Comment