आरोग्य भारतीय हरिद्वार ने कांवडयो को वितरित की दवाइयां

 हरिद्वार 1 अगस्त आरोग्य भारती उत्तराखंड की


हरिद्वार ईकाई द्वारा कांवड़ मेला में औषधियों का वितरण किया गया और घायलों के व्रण का उपचार किया गया ।उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर एवं पी.जी.  स्कॉलर डॉ रोहन चौहान, डॉ अतुल कुमार टम्टा, डा० विकास अग्रवाल, डा० ललित तिवारी डॉ दीक्षा एवं

आदित्य राज डॉक्टर देवांश पांडे, डॉ आदित्य राज, डॉ प्रियांशु थपलियाल, डॉ विवेक कथाय, डा०निहारिका जमानी आदि ने स्वास्थ्य कैंप में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।उपरोक्त कैम्प से 356 लोग लाभान्वित हुए। आरोग्य भारती के स्वास्थ्य कैंप में  डा अवधेश कुमार जी, डां बालकृष्ण पवारजी,  डॉ गिरिराज गर्ग,  डा०सुरेन्द्र पाल जी, डा०संजय त्रिपाठी,  डा० देवेश शुक्ला, डॉ दिनेश गोयल,   प्रशासनिक अधिकारी राहुल तिवारी, हरिश्चंद्र गुप्ता , डा० राजीव करेले आदि आदि गुरुकुल एवं ऋषिकुल के वरिष्ठ शिक्षक द्वारा सक्रिय रूप से सहयोग किया गया। स्थानीय लोगों एवं कांवड़ियों ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...